गोल्डकप हॉकी प्रतियोगिता में एन ई आर गोरखपुर एवं एवं नॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली विजयी रहा
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इण्डियां हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता दिनांक 17 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक चलेगी । पहले मैच के प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि उमाशंकर कुशवाहा (पूर्व प्रधान)ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। आज का पहला मैच साईं हॉस्टल लखनऊ एवं एन ई आर गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें एन ई आर
गोरखपुर 7-6 से विजयी रहा। 2 क्वार्टर तक दोनों ही टीम 1 – 1 गोल से बराबरी पर रही जबकि तीसरे क्वार्टर से गोरखपुर ने बढ़तबनानी शुरू कर दी जो अंत तक कायम रही।दूसरे मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर रजत कुमार सिंह रहें ,दूसरा मैच एफ सी आई गोरखपुर तथा नॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमे नॉर्दर्न रेलवे नई दिल्ली 5- 2 से विजयी रही। मैच मे प्रारंभ से ही नई दिल्ली ने दबदबा बनाए रखा तथा अंत में विजय श्री हासिल की ।आज के मैच में रणविजय यादव (जूनियर वर्ल्ड कप) एन ई रेलवे गोरखपुर आदित्य सिंह (जूनियर वर्ल्ड कप) एन ई रेलवे गोरखपुर ,गौरव यादव नितिन, शिवम् पटेल
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ( साईं हॉस्टल लखनऊ) जैसे नामचीन खिलाड़ीयों ने अपने खेल से दर्शकों का मन मोह लिया ।आज के मैच में निर्णायक की भूमिका बृजेश यादव एवं रिशु सिंह ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर जमील, बृजेश कुमार व सलीम जावेद उपस्थित थे। मैच के दौरान अंबुज श्रीवास्तव राजेन्द्र यादव रेलवे ग्यासुद्दीन आजाद नीरज श्रीवास्तव विद्या मिश्रा अमित शर्मा एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।