Breaking News
Home / Azamgarh News / ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव ने किया कमाल — महराजगंज में अंधकार मिटा, हाई मास्क लाइटों से जगमगाया पूरा इलाका

ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव ने किया कमाल — महराजगंज में अंधकार मिटा, हाई मास्क लाइटों से जगमगाया पूरा इलाका


ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव ने किया कमाल — महराजगंज में अंधकार मिटा, हाई मास्क लाइटों से जगमगाया पूरा इलाका

 

महराजगंज (आजमगढ़)। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज ब्लॉक में लंबे समय से छाया अंधकार अब बीते दिनों की बात हो गया है। ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव की पहल और उनके नेतृत्व में शुरू हुए उजाला अभियान ने पूरे इलाके को रोशनी से जगमगा दिया है।

ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव के निर्देशन में शुरू किए गए उच्च स्तरीय मार्गदीप प्रोजेक्ट के तहत मुख्य मार्गों, बाजारों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर हाई मास्क लाइटें लगाई गई हैं। इस कार्य को उनके छोटे भाई रामधनी यादव ने स्थानीय स्तर पर सक्रियता से संपन्न कराया।

 

इन हाई मास्क लाइटों से न केवल इलाके की सूरत बदल गई है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत हुई है। रात्रि में होने वाली असुविधाओं और भय का अंत हुआ है। अब रात में भी बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है।

 

स्थानीय लोगों ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है। जनता का कहना है कि “ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव ने यह साबित कर दिया है कि जनप्रतिनिधि का पद केवल सम्मान नहीं, जिम्मेदारी भी है। उन्होंने काम से दिखा दिया कि जनता के बीच रहकर ही विकास की राह बनाई जा सकती है।”

 

पारसनाथ यादव ने बताया कि यह परियोजना सिर्फ रोशनी तक सीमित नहीं है, बल्कि ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन का भी ध्यान रखती है। नई तकनीक की ये लाइटें कम बिजली में अधिक रोशनी देती हैं, जिससे क्षेत्र में बिजली की बचत भी हो रही है।

 

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करें ताकि यह अभियान लंबे समय तक जारी रह सके।

 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पारसनाथ यादव का यह विकास मॉडल महराजगंज ब्लॉक को नई पहचान दिला रहा है और जनता के बीच उनका विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

 

लोगों के बीच चर्चा है कि “हमने ब्लॉक प्रमुख का नाम तो बहुत सुना था, पर पारसनाथ यादव ने उम्मीद से कहीं बढ़कर काम कर दिखाया है। वे नेता नहीं, सच्चे सेवक हैं।”

 

स्थानीय युवाओं ने इस काम को भोजपुरी गायक और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के गीत से जोड़ते हुए कहा—

“केहू जवान किया नहीं, करके दिखाएंगे…”

यह पंक्ति अब महराजगंज में सच साबित हो रही है, क्योंकि अंधकार मिटाकर विकास की रोशनी बिखेरने का काम ब्लॉक प्रमुख पारसनाथ यादव ने वास्तव में करके दिखाया है।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने स्टॉलों पर किया खूब आनंद

🔊 पोस्ट को सुनें S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow