विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता संपन्न
गौरी ने अंशिका को तथा अनुराग ने पवन को हराया

बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद के प्रांगण में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव की देख रेख में विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भगत सिंह खेल अकादमी मोहम्मदपुर ठेकमा मेंहनगर तरवां चडई अरया बौरहवा बाबा मोजरापुर नीबी आदि अखाड़ों के साथ के साथ ही मऊ बलिया जौनपुर गाजीपुर अम्बेडकर तथा अयोध्या के पहलवानों ने अपने कुश्ती कला के हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपनी कुश्ती कला के द्वारा दर्शकों को मोहित किया दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ प्रोफेसर अमरजीत जी जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव अशोक कुमार प्रसाद ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया अनुराग यादव भगत सिंह खेल अकादमी अमौडा तथा पवन यादव का हाथ मिलाकर आशिर्वाद देते दंगल प्रतियोगिता प्रारंभ किया जिसमें अनुराग ने कुश्ती जीता इसी तरह दिव्यांशु चंडई व हिमांशु भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद कृष्णा इंद्रेश निलेश म ऊ बृजेश आजमगढ़ व बबलू अयोध्या साहबलाल आजमगढ़ धीरज जौनपुर अजीत आजमगढ़ व गौरव अम्बेडकर नगर लक्ष्मी भगत सिंह खेल अकादमी तथा सत्यप्रकाश गाजीपुर के बीच बहुत ही रोमांटिक कुश्तियां देर शाम तक होती रही राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि दंगल में बालिकाओं की कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रही जिसमें गौरी प्रजापति निजामाबाद व अंशिका मुहम्मदपुर की कुश्ती हुई जिसमें गौरी बिजेता रही काजल अमौडा तथा प्रीति चौहान स्टेडियम के बीच हुई निष्ठा अमौडा व तान्या के बीच कमल लक्ष्मी आरूषि दृष्टि तथा निधि के बीच बहुत ही रोमांटिक कुश्तियां हुईं दंगल सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलता रहा दंगल में आने वाले सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार तथा मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया भगत सिंह खेल अकादमी मोहम्मदपुर के संचालक अरविंद यादव तथा अमरजीत यादव ने कहा कि हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा जिसके लिए हर व्लाक स्तर संस्था चलाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा कार्यक्रम संचालन का कार्य अरविंद यादव तथा निर्णायक का काम पप्पू यादव तथा गणेश यादव ने किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान हंसराज यादव विश्वास यादव कृष्ण कांत यादव चन्द्रदेव अशोक संतोष मेवालाल रामफल मनीष मिथिलेश रामानंद चन्द्रशेखर तथा समस्त सम्मानित खिलाड़ी एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर आयोजक अमरजीत यादव ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
Public News Center Online News Portal