Breaking News
Home / Azamgarh News / “मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही’….श्री श्याम जन्मोत्सव महोत्सव में श्याम भजनों से बही भक्ति की अविरल गंगा

“मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही’….श्री श्याम जन्मोत्सव महोत्सव में श्याम भजनों से बही भक्ति की अविरल गंगा


“मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही’….

 

श्री श्याम जन्मोत्सव महोत्सव में श्याम भजनों से बही भक्ति की अविरल गंगा

 

श्याम का दरबार देख निहाल हो उठे भक्त, चौथी बार श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ द्वारा आयोजित हुआ महोत्सव

 

आजमगढ़। श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ की ओर से चौथी बार श्री श्याम जन्मोत्सव को धूमधाम से महोत्सव के रूप में पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पर मनाया गया। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए श्याम बाबा का अनुपम श्रृंगार, पावन ज्योत, छप्पन भोग की अनूठी श्रद्धाभाव, समर्पण का अनुठा समागम देख भक्त अपलक निहारते रहे। वहीं देश-विदेश में प्रस्तुतियां देकर श्याम के भजनों से अपनी खास छवि बना चुके कई नामचीन ख्यातिलब्ध भजन गायकों ने अपने भजनों से ऐसा समां बांधा, जिससे श्रोता सराबोर होकर भक्ति में झूमते नजर आए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति की गंगा अविरल बहती रही। श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ द्वारा बाबा के जन्मोत्सव पर पूरी रात भोग प्रसाद प्राप्त कर सभी पुण्य के भागी बनते रहे।   

  प्रथम पूज्य श्रीगणेश, भोले बाबा, श्री श्याम बाबा, सालासर बालाजी, राणी सति दादी जी की झांकी बेल के छिलकों का प्रयोग करके खूबसूरत कारीगरी से शानदार मंडप स्टेज कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था। जिनके समक्ष पूजन व विशेष आरती के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।

 भजन संध्या में कोलकाता के गायक कलाकार रवि बेरीवाल ने “सावरे की महफिल को…’ भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद “छायी काली घटाए’, “मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही….’ जैसे कई कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।

 इसके बाद कोलकाता से आये प्रख्यात गायक तुषार चौधरी ने कीर्तन की रात बाबा थाणे आनो, पलके ही पलके बिछायेंगे…., आयो सावरियो सवार लीले पर चढ़कर…., इसके आगे हार जा, तन-मन अपना वार जा…. आदि की प्रस्तुति देकर सभी को श्याम रंग मे रंग दिया।  

 श्याम भक्तां का दिल की असीम गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए आयोजक अध्यक्ष शोभित खण्डेलिया ने कहाकि जिन्होंने महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया, उसके प्रति हम दिल से आभारी रहेंगे, श्री श्याम भक्त मण्डल आगे भी आशा करती है कि सभी श्याम भक्तों का निरंतर अद्वितीय सहयोग अनवरत मिलता रहेगा। बाबा के जन्मदिन पर भक्तों द्वारा मेवे का केक 11 किलो का काटा गया और इसके बाद हुई आतिशबाजी से पूरा शहर जमगमा उठा। 

 श्याम भक्तों में प्रदीप बैरासिया, नीरज गोयनका, भोलानाथ जालान, अशोक रूंगटा, विनय रूंगटा, अभिषेक खण्डेलिया, संदीप डालमिया, सीता राम डालमिया, गोपाल डालमिया, कन्हैया डालमिया, अतुल रूंगटा, देवप्रकाश बैरासिया, सोमंत डिडवानिया, कृष्ण मुरारी डालमिया, अरूण रूंगटा, श्यामसुन्दर डालमिया, बद्री खण्डेलिया, अनिल खण्डेलिया, हरी शर्मा, हर्ष अग्रवाल, बलराम तुलस्यान, आकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नीरज रूंगटा, जयदीप सरार्फ, मनीष खण्डेलिया, राजकुमार जी अग्रवाल, श्याम खण्डेलिया, मोहित डालमिया, अजीत रूंगटा, अनिल रूगटा, विष्णु रूंगटा, प्रवीण टीवड़ेवाल, शम्भुनाथ जालान, बंटी रूंगटा, सौरभ डालमिया आदि सहित महिलाए, बच्चे मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने स्टॉलों पर किया खूब आनंद

🔊 पोस्ट को सुनें S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow