छात्रों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वितीय के निर्देशन में जिलेभर में यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटेल ने सोमवार को बद्रीनाथ इंटर कॉलेज में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
चौकी प्रभारी ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चे वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है, क्योंकि इनका उल्लंघन ही दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तो सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश राय, कांस्टेबल पंकज यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal