थाना रौनापारः डिजिटल अरेस्ट कर साइबर फ्राड के 10,000/- रूपये आवेदक के खातें में वापस कराया गया
घटना का विवरण- आवेदक रविकान्त चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी सेठाकोली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पेशे से अध्यापक है। दिनांक 26.09.24 को आवेदक के विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास फोन आया की आप के बेटा रेप केस मे फंस गया है आप अगर पैस भेज देंगे तो आपका बेटा बच जायेगा। फिर प्रधानाचार्य द्वारा आवेदक से कह कर फ्राडस्टर द्वारा दिये गये मो0नं0 पर आवेदक से 10000/- रुपये भेज दिया गया। जब आवेदक को ज्ञात हुआ के प्रधानाचार्य के साथ साईबर फ्राड हुआ है तो आवेदक द्वारा दिनांक 26.09.24 को 1930 पर फोन करके शिकायत नं0 331092401xxxx दर्ज कराया गया ।
बरामदगी का विवरणः-
आवेदक रविकान्त चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी सेठाकोली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत संख्या 3310924012xxx दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 10,000/- रुपये का साईबर फ्राड हुआ है। शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा आवेदक का पैसा Bank of Maharashtra मे होल्ड कर दिया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त मा0 न्यायालय से पैसा वापस कराने हेतु कोर्ट आर्डर प्राप्त किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा आवेदक के खाते मे दिनांक 15.09.25 को वापस कर दिया गया।
पुलिस टीम का विवरणः-
1-साईबर टीम थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।