आज़मगढ़ : एसएसपी हेमराज मीना का तबादला, प्रतापगढ़ के एसपी डॉ. अनिल कुमार को मिली कमान
आज़मगढ़।
प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ के एसपी को आज़मगढ़ जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आज़मगढ़ के एसएसपी हेमराज मीना को कुशीनगर भेजा गया है, जबकि देवरिया के पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। प्रतापगढ़ के एसपी डॉ. अनिल कुमार को आज़मगढ़ का नया एसएसपी बनाया गया है। वे 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
बता दें कि हेमराज मीना ने लगभग 15 महीने तक आज़मगढ़ में सेवाएं दीं। उन्होंने 27 जून 2024 को एसएसपी पद का कार्यभार संभाला था।
लखनऊ। आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा, कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा, देवरिया के एसपी विक्रांत वीर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किए गए। जयप्रकाश सिंह बने उन्नाव के एसपी ।
संजीव सुमन बने एसपी देवरिया।
नीरज कुमार जादौन बने एसएसपी अलीगढ़।
अशोक कुमार मीणा बने एसपी हरदोई ।
अभिषेक वर्मा बने एसपी सोनभद्र।
दीपक भूकर बने एसपी प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ के एसपी डॉ अनिल कुमार द्वितीय बने एसपी आजमगढ़।
केशव कुमार बने एसपी कुशीनगर।
अभिजीत आर शंकर बने एसपी अंबेडकर नगर।
अभिषेक भारती बने एसपी औरैया।
मनीष शांडिल्य बने डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज।
अनिल कुमार झा बने एसपी रेलवे आगरा।
सर्वेश मिश्रा बने सेनानायक चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज।