इंडियन पैरामेडिकल एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने नवागत सीएमओ से की मुलाकात
आजमगढ़। इंडियन पैरामेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष एच.जी. विश्वकर्मा के नेतृत्व में नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) नन्हकू राम से मिला। इस दौरान संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से वार्ता हुई।प्रदेश अध्यक्ष एच.जी. विश्वकर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से पैरामेडिकल से संबंधित कई महत्वपूर्ण चिकित्सकीय विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवागत सीएमओ शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे।उन्होंने कहा कि यह केवल शिष्टाचार भेंटवार्ता थी। बहुत जल्द संगठन की ओर से मांगपत्र सौंपकर जिले के चिकित्सकों की समस्याओं और सुझावों को औपचारिक रूप से रखा जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में डॉ. रामकेश यादव, डॉ. प्रमोद, डॉ. विवेक प्रकाश, डॉ. के.आर. सक्सेना, डॉ. नवीशान, डॉ. अवधेश, डॉ. आरपी और डॉ. मुकेश सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट, रागिनी