अतरौलिया। दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजू कुमार
बता दे कि दिनांक 21.04.24 को वादिनी द्वारा स्थानीय थाना अतरौलिया पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20.04.24 को रात्रि 11.30 बजे विपक्षी शुभम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम चत्तुरपुर खास थाना अतरौलिया द्वारा वादिनी के घर आकर वादिनी की पुत्री उम्र 20 वर्ष के साथ छेड़खानी की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0 134/24 धारा 354 भादवि पंजीकृत किया गया ।तत्पश्चात विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 376 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । आज दिनांक- 24.04.2024 को उ0नि0 जफर अयूब और हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी चत्तुरपुर खास थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को छितौनी हाइवे अण्डरपास से समय 13.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेज दिया गया।