अम्बेडकर नगर न्यूज सड़क किनारे मिला अर्धविक्षिप्त का शव
संवाददाता पंकज कुमार, आलापुर अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत मंगलवार सुबह देवरिया बाजार में पेट्रोल पंप के बगल संतोष कबाड़ी वाले के घर के सामने सड़क किनारे एक वृद्ध आदमी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सड़क किनारे शव को सुबह कुछ लोग टहलने के लिए निकले थे तो उनकी नजर सड़क किनारे शव पर पड़ी और थोड़ी ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और शव की पहचान देवरिया बुजुर्ग गांव के ही शिवलाल पुत्र दुक्खी उम्र 75 साल के रूप में की गई।थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई तथा शव को अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। शिवलाल के लड़के महेन्द्र निषाद ने बताया कि पिछले कई महीनों से इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और हमेशा इधर उधर घूमते रहते थे घर पर नहीं रहते थे इनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी करने में जुटी हुई है।