अतरौलिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लगाई गई चौपाल।
स्वयं करें मतदान, आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए करें प्रेरित :उप जिलाधिकारी।
बता दे कि 68 लालगंज लोकसभा 343 अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 313 प्रा. वि. धनेज दूबे में विधानसभा/ लोकसभा में पूर्व में हुए सबसे कम मतदान के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्य द्वारा चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाताओं को बूथ पर स समय पहुंच कर मतदान करने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान तिथि 25 मई 2024 के दिन घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु बूथ पर भेजेंगे।पिछले विधानसभा/ लोकसभा चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 20 बूथों का चयन किया गया है। इसी क्रम में उक्त बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने बताया कि पूर्व के चुनाव में हुए कम मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बूथ नंबर 313 प्रा. वि. धनेज दूबे में चौपाल कर मतदाताओ को जागरूक किया गया। मतदाताओं को उनके घर-घर जाकर लोकतंत्र में मिले उनके अधिकार को विस्तार पूर्वक बताते हुए लोकतंत्र के महापर्व में बिना किसी भय एवम प्रलोभन के अपने मतों क प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान करते हुए अपने बूथों पर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।उपजिलाधिकारी ने बताया कि पिछले चुनाव में आपके बूथों पर कम वोटिंग होने को प्रशासन ने चुनौती के रूप में लिया है। आप सभी लोग स्वयं मतदान करें। साथ ही अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करते हुए वोटिंग कराएं।