Breaking News
Home / BREAKING NEWS / न्यौरी में डायल 112 व सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूक

न्यौरी में डायल 112 व सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूक


न्यौरी में डायल 112 व सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूक

संवाददाता पंकज कुमार 

अंबेडकरनगर जिले में न्यौरी में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक पहल 112 जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशेषकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य आज कटका थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार न्यौरी में रेनेसा इन्फो दल के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।

रेनेसा इन्फो दल की महिला कलाकार लता सिंह ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी विद्यालय आते_ जाते समय मनचलों द्वारा छीटाकशी या छेड़खानी का प्रयास किया जाए तो आप लोग निडर होकर विरोध करते हुए 112 पर कॉल करें आपके फोन करने पर तत्काल 112 पुलिस आप की सहायता के लिए उपलब्ध हो जाएगी। लता सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं से कहा कि कभी-कभी आवागमन करने में रात्रि भी हो जाती है रात्रि के समय किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे एवं संपर्क में ना आए आपको सिर्फ 112 नंबर पर फोन करने पर 112 पुलिस आपकी सहायता के साथ-साथ आपको सुरक्षित आपके घर तक पहुंचाने का कार्य करेगी।

112 के पी आर वी 1665 थाना बसखारी कमांडर कॉन्स्टेबल अनूप कुमार ने नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना को अनदेखा न करें, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिए एवं संदिग्ध वस्तु एवं संदिग्ध व्यक्ति देखने पर नजर अंदाज न करें उसके बारे में तत्काल 112 को सूचना दें आपके सूचना देने पर 112 पुलिस तत्काल पहुंचकर आप लोगों की सहायता करेगी।

रेनेसा इन्फो दल के कलाकार लता सिंह, यश के राठौर , रामप्रसाद, बबलू मौर्य द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरुक करते हुए कहा कि बेजुबान मनुष्य एवं बेजुबान जानवरों की सहायता स्वयं करें और बेजुबानों की सहायता के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें, महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध पर आवाज़ उठाएं, चोरी, छीनैती, आगजनी आदि घटनाओं के होने पर आप लोग तत्काल डायल 112 पर सूचना दें। डायल 112 टोल फ्री नंबर है सूचना देने वाला व्यक्ति अपना नाम एवं घटना स्थल जैसे ही 112 पुलिस को बताया वैसे ही तत्काल ही 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आपकी सहायता करेगी। 112 पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं।इस मौके पर अमड़ी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल विवेक यादव,P R V 1690 थाना कटका के कांस्टेबल प्रदीप गुप्ता, कांस्टेबल सुनील कुमार, होमगार्ड अखिलेश यादव, रेनेसा इन्फो दल की महिला कलाकार लता सिंह , पुरुष कलाकार यस के राठौर , रामप्रसाद, बबलू मोर्य,P R V 1665 थाना बसखारी कांस्टेबल अनूप कुमार ,कांस्टेबल हरिओम गुप्ता, होमगार्ड मंशाराम, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह, युवा भाजपा नेता अरविंद सिंह उर्फ मंटू आदि लोग मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow