रिपोर्टर राजू कुमार
अतरौलिया।। बता दे की शरद पूर्णिमा से लगने वाले तीन दिवसीय मेले में पश्चिमी पोखरा स्थित हनुमानगढ़ी पर जय बजरंग मां दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से मां वैष्णो देवी जम्मू कटरा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया । देर रात तक हलवा पूड़ी रूपी प्रसाद मेले में आए हुए सभी दर्शनाशियों को दिया गया। इस दौरान मंदिर के महंत राजीव लोचन दास बाबा जी भी मौजूद रहे, जिनके सौजन्य से लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान सभी लोगों ने मां वैष्णो देवी का हलवा रूपी प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को कृतार्थ किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पूर्व प्रधान अजय यादव, ज्ञानधनी प्रताप निषाद ,दिलीप निषाद ,मनोज यादव, राजन यादव, कमलेश यादव, सौरव, चंद्रेश यादव (पत्रकार),विकास, शुभम ,सुरेंद्र, हीरा आदि रहे।