Breaking News
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / शरद पूर्णिमा को लगने वाले तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन रही भारी भीड़, पुलिस प्रसान की चप्पे-चप्पे रहेगी नजर ।

शरद पूर्णिमा को लगने वाले तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन रही भारी भीड़, पुलिस प्रसान की चप्पे-चप्पे रहेगी नजर ।


अतरौलिया

रिपोर्टर राजू कुमार

बता दे कि स्थानीय नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी,जिसका लोगो को अनुमान नही था। मेले में बरन चौक,गोला बाजार,रामजानकी मंदिर,दुर्गा चौक,बब्बर चौक,जायसवाल चौक,बुधानिया रोड, थाना रोड,बैंक रोड, बालक दास मंदिर, आदि मूर्ति समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है जहाँ काफी भीड़ दिखी । पूरे नगर पंचायत को विद्युत झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र रहा । मेले में जगह -जगह बच्चों के मनोरंजन हेतु उछल -कूद व झूलने हेतु झूला लगाया गया है, मेले में लगी प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही जहाँ काफी भीड़ दिखी । सजावट के चलते पूरे नगर को सील कर दिया गया है भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहा । प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर कोई भारी वाहन नगर में प्रवेश नही कर पा रहा है। हर रास्ते -गली में सजावट व बैरिकेटिंग कर दी गयी है जहाँ पुलिस को भी तैनात किया गया है। दूसरे दिन शाम होते ही मेले में भीड़ बढ़ने लगी,सड़के पूरी तरह से जाम रही, करवा चौथ नजदीक होने की वजह से महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक आइटम की बिक्री खूब की गई। मेले में सैकड़ों गावों के लोगों ने आकर मेले का खूब आनंद लिया।, बच्चों द्वारा गुब्बारे बांसुरी तथा खिलौनों की भारी खरीद की जा रही थी एवम महिलाओं द्वारा दऊरी, सूप ,चलनी तथा अन्य रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की खरीद की जा रही थी । मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अन्य थानों की फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समेत थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह बराबर चक्रमण कर मेले का जायजा लेते रहे ।शुक्रवार दूसरे दिन मेले में दिन की अपेक्षा रात में अधिक भीड़ होने से सड़के भरी रही ,हर तरफ भीड़ का नजारा देखने को मिला। शांति व्यवस्था के लिए पीएसी व अतिरिक्त पुलिस बल समेत महिला कांस्टेबल को भी मेले में जगह जगह मूर्तियों के पास लगाया गया था तथा कुछ पुलिसकर्मी शादे ड्रेस में मेले में अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे वही बहराइच की घटना के बाद प्रशासन काफी चौकन्ना भी रहा। डीजे पर बज रहे गानों को लेकर पुलिस बराबर चक्रमण करती नजर आ रही है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दूसरे दिन का मेला शांतिपूर्ण रहा।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज 

🔊 पोस्ट को सुनें 22 को महिलाएं दिखाएंगी दमखम :लालसा भारद्वाज  प्रमोद सिन्हा  गाज़ीपुर /आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow