कायस्थ समाज विद्वत समाज: पदाधिकारियों ने कहा मोदी सरकार के झूठे वायदों ने सबसे ज्यादा किया है नुकसान – रीबू श्रीवास्तव
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर, 1 जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर 29 मई को गाजीपुर इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में सपा महिला प्रदेश अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव ने अजय कुमार श्रीवास्तव मंत्री श्री चित्रगुप्त वशीय सभा एवं प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के आवास झुन्नु लाल चौराहे पर कायस्थ समाज के समस्त संगठनों के पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं की बैठक में जोरदार अपील कर लोकसभा सदस्य अफजाल अंसारी को चुनाव जिताने की बात कही। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के झूठे वायदों, महंगाई, भ्रष्टाचार और कायस्थ समाज के साथ सौतेले व्यवहार पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया। समाज के लोगों के बीच लगभग दो घंटे रहने के बाद रीबू श्रीवास्तव श्री चित्रगुप्त मंदिर भी गईं और वहां दर्शन पूजन कर इंडिया गठबंधन के संयुक्त सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के जीत की कामना भी की। समाज से अपील की गई कि वह एकजुट रहें। इस मौके पर उपस्थित समस्त कायस्थ संगठनों के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं का उन्होंने आभार जताया।