Breaking News
Home / Education / 15 जून तक बंद हुआ आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल 

15 जून तक बंद हुआ आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल 


15 जून तक बंद हुआ आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री स्कूल 

प्रमोद सिन्हा 

 

गाज़ीपुर /गर्मी के इस मौसम में लगातार बढ़ रहे तापमान की वजह से प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप जिसके चलते जनपद के समस्त विद्यालय 25 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बंद हो चुके हैं। ऐसे में अधिकतर आगनबाडी केंद्र परिषद विद्यालयों में संचालित होते हैं। जिसके मद्देनज़र अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी 25 मई से 15 जून तक प्री स्कूल संचालन बंद करने के साथ आंगनवाड़ी के बच्चों को अवकाश घोषित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए जिला अधिकारी ने 25 मई से जनपद के समस्त विद्यालयों के बंद करने का आदेश दिया था। उसी के क्रम में गाजीपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाले प्री स्कूल का संचालन भी अब आगामी 15 जून तक बंद कर दिया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने की दशा में केंद्र पर पूर्व की भांति समिति के माध्यम से टी एच आर, वितरण और वीएचएसएनडी सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य शासकीय कार्यों के साथ-साथ समुदाय आधारित गतिविधि आयोजन कैलेंडर के अनुसार पूर्व निर्धारित तिथियां के अनुसार संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 में आवश्यक कार्य जो सौपे जाएंगे उसका निर्वहन भी किया जाना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा

🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow