लालगंज आजमगढ़, स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य ,श्रेष्ठ विद्वान तुलसी महाराज जी का शुभागमन् कोटा खुर्द लहुवां में अड़गणानन्द जी महाराज के शिष्य रमेश सिंह व राणाप्रताप सिंह के आवास पर वृहस्पतिवार को सायं काल हो रहा है। बृहस्पतिवार को गीता पाठ प्रारंभ होकर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे समाप्त होगा। उसके बाद प्रातः 10 बजे तुलसी महाराज जी का प्रवचन एवं प्रसाद वितरण होगा। गीता के विद्वान अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य राणा प्रताप सिंह ने कहा कि तुलसी महाराज जी का प्रवचन प्रातः 10 बजे होगा ।जिसमें वह गीता के महत्व, तथा अन्य प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से धर्म तथा गीता के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।जिसमें क्षेत्र के सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। गीता पाठ श्रोताओं में रमेश चन्द्र सिंह ,राणा प्रताप सिंह, राहुल सिंह, भोला सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीपू,ज्ञानती,रेखा,चित्रा सिंह,पूजा,निधि सिंह,श्रेया, यथार्थ सिंह, सार्थक सिंह, दिव्यांशी,रीता आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
Home / Azamgarh News / तुलसी महाराज जी का शुभागमन् कोटा खुर्द लहुवां में अड़गणानन्द जी महाराज के शिष्य रमेश सिंह व राणाप्रताप सिंह के आवास पर वृहस्पतिवार को
Check Also
गीता के मर्मज्ञ तुलसीदास जी महाराज ने कोटा खुर्द में अपने भक्त रमेश चंद्र सिंह व राणा प्रताप सिंह के आवास पर उपस्थित भक्तों को उपदेश देते हुए कहा कि बिना समर्पण के भगवान की प्राप्ति सम्भव नहीं
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़, अड़गड़ानंद जी महाराज के परम् प्रिय शिष्य, गीता के …