कोतवाली देवगांव में शिवकुमार गिरी निवासी सठौली गोपालपुर ने तहरीर दी थी कि 11जुलाई 2022 को लगभग 1 बजे दिन में मेरी भयहू धारा देवी पत्नी स्व अशोक कुमार गिरी उर्फ पप्पू गिरी अपने घर के सामने हैण्ड पाईप से बाल्टी से पानी भर रही थी कि पुरानी रंजिश को लेकर अचानक वेद प्रकाश गिरी उर्फ रिशू गिरी व सत्यप्रकाश गिरी उर्फ रोहित गिरी पुत्रगण स्व. दिलीप गिरी उर्फ बब्बलू गिरी तथा नीरज गिरी उर्फ तरशू गिरी पुत्र स्व. नन्हकू गिरी ग्राम व पोस्ट सठौली गोपालपुर थाना देवगांव अपने अपने हाथो में असलहा लिए हुए ललकारते कहा कि तुम से कहा गया था कि अपने पति अशोक कुमार गिरी के मुकदमे कि पैरवी करना छोड़ दो लेकीन तुम नही मान रही है। आज हम लोग तुम्हें जान से साफ कर देते हैं। यह कहते हुए धारा देवी के ऊपर तीनो लोगों ने अपने अपने असलहे से फायर कर दिये। गोली उनके सिर में बाये कान में लगी और यह वही गिर गई उपरोक्त तीनो लोग असलहा लहराते हुए भाग गये। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले जाया गया जहां डाक्टर ने गंभीर हालात देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना को भानवती देवी पत्नी स्व महेन्द्र गिरी ग्राम सठौली गोपालपुर व अन्य बजार वासियों ने देखा है। पुलिस ने धारा 307 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज करके आवश्यक जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
Home / न्यूज़ / विगत दिवस महिला को गोली मारकर घायल करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज
Check Also
मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही भीड़, धान का उठान नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी
🔊 पोस्ट को सुनें मंदूरी धान क्रय केंद्र पर क्षेत्र के किसानों की जुट रही …