Breaking News
Home / न्यूज़ / कस्बा देवगांव में 25 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, 15 लोगों ने ओटीएस स्कीम के तहत जमा किया बिल

कस्बा देवगांव में 25 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, 15 लोगों ने ओटीएस स्कीम के तहत जमा किया बिल


आज मंगलवार को कस्बा देवगांव में जेई‌ संजय कुमार के नेतृत्व में 10 हजार से अधिक के 25 बिजली बिल वाले बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। जेई संजय कुमार ने बताया कि इस अवसर पर 15 लोगों ने ओटीएस स्कीम का लाभ प्राप्त करते हुए बिजली के बिल भी जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि एकमुश्त भुगतान पर अधिभार माफी योजना की समयावधि 15 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा उपभोक्ता अपनी बिल का भुगतान करके अधिभार माफी योजना का लाभ प्राप्त करलें। क्योंकि उसके बाद कोई भी छूट नहीं प्रदान की जाएगी। जेई संजय कुमार ने बताया कि अभी दस हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन को काटा जा रहा है और बिल का भुगतान करने पर इसे अविलंब जोड़ दिया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कुमार, राम बहादुर गुप्ता, रामजन्म, पंचदेव, इनरमन, अमित यादव, बिरजू, गोलू, गौरव, अशोक और झिंगई आदि मौजूद रहे

About admin

Check Also

विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड

🔊 पोस्ट को सुनें विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड झांसी ! …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow