लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण शिविर विकास भवन सभागार मे संपन्न
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर/ 22 अप्रैल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मास्टर ट्रेनर्स के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार मे सम्पन्न हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया एवं वी0वी0 पैट, वी0यू0, सी0यू0 के तकनीकि जानकारी एवं संचालन आदि के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज मास्टर ट्रेनरों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। डिस्ट्रिक लेवल मास्टर ट्रेनर ओ पी भारती, शौरभ पाठक एवं राजवंशी सिंह द्वारा 46 मास्टर ट्रेनर्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्टेप-टू-स्टेप प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट, ईवीएम, वीवीपैट की पूरी जानकारी तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों को मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी,मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्यों एवं दायित्व के बारे में बताया गया, मतदान प्रारंभ होने से मतदान समाप्ति तक पीठासीन अधिकारी को क्या-क्या करना है, की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने, चौलेंज वोट, टेंडर वोट सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीनियर मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण में सामान्य प्रशिक्षण एवं ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे सीआरसी क्या है, पीठासीन कितने प्रकार के लिफाफे जमा करते है, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, एएसडी सूची क्या है, 17 ए क्या है, 17 सी क्या है, टेंडर वोट क्या है, चौलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट में कौन-कौन सी मशीन रहती है आदि पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और नए अपडेट्स आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर जिला विकास अधिकारी, समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।