गैलेक्सी मैरिज हॉल देवगांव नहर के पास एप्लॉम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्कर मिश्रा ने अपनी टीम को व्यवसायियों को आवश्यक टिप्स दिए और उन्होंने व्यवसाय करने के गुर बताए। सेमिनार में आए सैकड़ों व्यवसायियों ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और व्यवसाय की बारीकी को समझ कर आगे काम करने की रणनीति तय की गई। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्कर मिश्रा ने कंपनी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कंपनी का मूल उद्देश्य यह है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और कम कीमत में लोगों को अच्छा उत्पाद डायरेक्ट कंपनी से हासिल हो सके। उन्होंने कहा स्वास्थ्य से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है। कंपनी का मूल उद्देश्य यह है कि हम अंतिम कंज्यूमर तक पहुंचें और उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए अपने उत्पाद को उन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर एप्लॉम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड के रोशन अली यूसीडी, ताहिर खान, अवधेश जायसवाल, प्रीति सिंह, तैयब खान, अब्दुल कयूम खान, शिबली खान, दानिश खान, बाबर खान, हसीन खान, रईस खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कम्पनी के स्थानीय डीलर आजम खान ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
