आज सोमवार को देवगांव बाजार में जेई संजय कुमार के नेतृत्व में 10 हजार से अधिक के बिजली बिल वाले बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए जिससे पूरी तरह हड़कंप मच गया। लोगों की सुविधा और आसानी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने बकाएदारों को एकमुश्त भुगतान पर अधिभार माफी की समाधान योजना शुरुआत की थी। समय सीमा बीत जाने के उपरांत इसकी समयावधि को 15 जुलाई तक बढ़ा दिए जाने के बाद भी बिल जमा न करने पर विभागीय कार्रवाई आरंभ की गई है ताकि लोग बिल का भुगतान कर दें। जेई संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल दस हजार रुपए से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन को काटा जा रहा है और बिल का भुगतान करने पर इसे अविलंब जोड़ दिया जाएगा।
