मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्लुपुर पोस्ट दरियापुर नेवादा के 14 वर्षीय युवक करन प्रजापति को सर्प ने दंश मार दिया जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में पूरी तरह हड़कंप मच गया।
करन को सर्प काटने के उपरांत नजदीकी PHC मेहनाजपुर ले जाया गया लेकिन सुविधा के अभाव में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकरगाह लालगंज ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद परिजनों में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है।