किसान इन आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से कर सकते है तगड़ी कमाई, जानिए क्या हैं वो तकनीक
किसान इन आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से कर सकते है तगड़ी कमाई, जानिए क्या हैं वो तकनीके ! आज हम ऐसी तकनीकों के बारे में बताने जा रहे जिसके प्रयोग से किसानो की अच्छी कमाई हो सकती है। जैसा कि किसानो को अपने पारम्परिक खेती से ज्यादा का मुनाफ़ा नहीं प्राप्त होता, बल्कि कभी-कभी जो निवेश किया है वो भी प्राप्त नहीं होता है ऐसे में किसानो को नए तकनीकों को अपनाना चाहिए जिससे उनकी कमाई में बढ़ोत्तरी हो सके।
खेती-किसानी में ड्रोन का प्रयोग करे
किसान इन आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से कर सकते है तगड़ी कमाई ! खेती-किसानी में ड्रोन का उपयोग करके किसान समय और पैसो की बचत के साथ-साथ फसलों के उत्पादन को बढ़ा सकते है। बता दे कि ड्रोन का निर्माण खेती को आसान और समय पर अच्छी फसल हो इसके लिए किया गया है। ड्रोन का उपयोग किसान फसलों पर दवा को छिड़कने में करते है। इस ड्रोन की सहायता से किसान एक साथ ज्यादा एकड़ में दवाई का छिड़काव कर सकते है।
किसान इन आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से कर सकते है तगड़ी कमाई, जानिए क्या हैं वो तकनीके
ड्रोन की सहायता से क्या होता है की आपका समय पे काम हो जाता है ,क्यों की फसलों में कीड़े अचानक से लग जाते है, जिससे जब तक में पता चलता है फसल ख़राब हो जाती है। इस लिए ड्रोन की मदद से आप जब चाहे तब फसलों में दवा छिड़क कर उसे कीड़ो से बचा सकते है। अगर आप खुद से दवा छिड़कते है तो उसमे समय बहुत लगता है मगर ड्रोन की मदद से आप काम कम समय में कर सकते है।
ड्रोन खरीदने पर मिल रही 40% तक की सब्सिडी
खेती के लिए ये ड्रोन बहुत ही फ़ायदेमंद कृषि यंत्र है। लेकिन जो लघु और सीमांत किसान इसे नहीं खरीद पा रहे उनके लिए ही सरकार सब्सिडी देने की योजना बनाई है। ताकि किसान इस यंत्र का उपयोग करे। कृषि मंत्रालय के द्वारा सहकारी समिति किसानों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों को कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा ड्रोन की मूल लागत के 40% की दर यानि की 4 लाख रुपयों तक की किसानो की सहायता की जा रही है। ये सब्सिडी ड्रोन को लेने में किसानो की बहुत मदद करेगी।
सिंचाई सुविधा में करे विस्तार
सिंचाई सुविधा में विस्तार कीजिये जिससे फसलों को सही समय पर पानी मिल सके। बता दे कि सरकार इस विषय में किसानो की बहुत मदद कर रही है। कई ऐसी योजनाए चल रही है जिससे आपको सिचाई की सही सुविधा मिल सकती है।