पंचतत्व में विलीन हुए उद्योगपति व समाज सेवी नरेन्द्र सिंह, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई
लालगंज आजमगढ़ देव ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन और वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी नरेन्द्र सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे।76 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले नरेन्द्र सिंह का नाम हर लोग बड़े सम्मान से लेता है।रविवार को सुबह आर एन टैगोर (नारायाणा) कोलकाता के अस्पताल में निधन के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर हुआ।उनकी पत्नी लीलावती सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है । मृदुभाषी, कर्तव्य निष्ठ ,वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चेवांर पश्चिम (76 वर्ष) के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता।श्री सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनको बंशबहादुर सिंह उर्फ बब्लू सिंह,देवब्रत सिंह उर्फ डब्लू सिंह दो पुत्र व एक पुत्री शशि सिंह है। बंशबहादुर सिंह ने बताया कि पिता जी अत्यंत मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे। वह सादा जीवन और उच्च विचार वाले व्यक्ति थे ।हम सबके लिए आदर्श स्वरूप थे। उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है।