गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव के पास नेशनल हाईवे 233 पर शुक्रवार की देर रात सोनभद्र जिले से एक त्रयोदशाह कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे लोगों की कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
- प्राप्त समाचार के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी आलोकनाथ के रिश्तेदार सोनभद्र जिले के ओबरा निवासी दीपक कुमार का देहान्त हो गया था। त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आलोक परिवार के लोगों के साथ अपने पिता के घनिष्ठ मित्र कोदई यादव निवासी ग्राम वजीरमलपुर के परिवार के साथ दो वाहनों से ओबरा गए हुए थे। शुक्रवार की रात दोनाें परिवारों के लोग घर लौट रहे थे कि देर रात करीब दो बजे गोमाडीह के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार आलोक नाथ (33) पुत्र मुन्ना, पड़ोसी रामवृक्ष प्रजापति के बेटे उमेश प्रजापति (22) की मौके पर मौत हो गई। जबकि रानीपुर रजमो (पहिलेपुर) निवासी अंकित सिंह(25) पुत्र अवधेश सिंह, वजीरमलपुर निवासी कोदई यादव लेखपाल (55) पुत्र बलिकरन व उनकी बेटी दीप शिखा यादव (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।