Breaking News
Home / Azamgarh News / विश्व विद्यालय परिसर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश-प्रक्रिया हेतु कार्यशाला आयोजित  विश्वविद्यालय में हेल्प-डेस्क काउंटर पर जाकर समस्या से निजात पाएं: कुलसचिव

विश्व विद्यालय परिसर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश-प्रक्रिया हेतु कार्यशाला आयोजित  विश्वविद्यालय में हेल्प-डेस्क काउंटर पर जाकर समस्या से निजात पाएं: कुलसचिव


विश्व विद्यालय परिसर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश-प्रक्रिया हेतु कार्यशाला आयोजित 

विश्वविद्यालय में हेल्प-डेस्क काउंटर पर जाकर समस्या से निजात पाएं: कुलसचिव

 

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के सेमिनार हॉल/ फैसिलिटी सेंटर में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण के लिए बृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकरण प्रवेश- प्रक्रिया 2025- 26 समर्थ पोर्टल के माध्यम से किस प्रकार किया जाय ,इसकी बारीकियां से समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार वर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद के कोने-कोने से आए हुए प्राध्यापक/ प्राचार्य /कोऑर्डिनेटर/ प्रबंध सभी कार्यशाला में उपस्थित होकर समर्थ पोर्टल की बारीकियां से अवगत हुए, नारा दिया गया समर्थ से सामर्थ की ओर।

मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आज विश्वविद्यालय परिसर के सेमिनार हाल में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार के निर्देशक तथा कुल सचिव विश्वेश्वर प्रसाद के मार्गदर्शन में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की कार्यशाला आयोजित की गई’ जिसमें जनपद के कोने-कोने से आए प्राध्यापकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की साथ ही वे समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में नई तकनीकी से न सिर्फ अपडेट हुए बल्कि बारीकियां से अवगत भी हुए, समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार वर्मा ने प्रत्येक बिंदुओं पर और संभावित समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने उसका निदान भी बताया । उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत न्यू रजिस्ट्रेशन से होगी, इसमें ई-मेल का प्रयोग बहुत ही आवश्यक है साथ ही जो मोबाइल नंबर छात्र-छात्राओं का ऐड होगा वह मोबाइल नंबर किन्हीं परिस्थितियों में यदि बदल जाता है तो उसका डिटेल संबंधित प्रचार के माध्यम से विश्वविद्यालय को अवश्य अवगत करा दे फिर उन्होंने ओ.टी.पी. मांगने पर संबंधित को देने के उपरांत आपकी लॉगिग जनरेट हो जाएगी, फिर आगे आपको अपनी आई.डी .के लिए कोई शर्त नहीं कोई भी आईडी अपलोड करना होगा। समर्थ पोर्टल की प्रवेश प्रक्रिया में सरलीकरण हेतु कयू /आर कोड का भी ऑप्शन दिया गया है। इसलिए बिना डरे आप प्रवेश प्रक्रिया का दायित्व निर्वहन करें| निश्चय ही आने वाले कल के लिए यह भीम मिल का पत्थर साबित होगी। छात्र छात्राओं के लिए सुखद एहसास होगा। कोई भी नया कार्य करते समय कठिनाई तो आएगी ही ,यदि अन्य कोई समस्या होंगी तो नोडल अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा से आप संपर्क कर सकते हैं। अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुल सचिव विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि समर्थ पोर्टल से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं, जहां आपकी आईडी अपलोड हो जाएगी जो ऑप्शन आएंगे उसको पूर्ण करते हुए आप आगे बढ़े, समस्या का तुरंत निदान भी हो जाएगा । किसी कारण से यदि किसी के माता-पिता या भाई-बहन अशिक्षित रह गए हो तो उसमें शर्माने की कोई जरूरत नहीं आप विश्वविद्यालय में लगे हेल्प- डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के सभी जिम्मेदार लोगों से अनुरोध किया कि आप तकनीक से जुड़कर समस्याओं का आसानी से निदान का सकते हैं, नई शिक्षा- नीति- 2020 हो या यूजीसी की गाइडलाइन हमें उसे फॉलो करना ही होगा ,इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि जितना जल्दी हो सके अपने छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल की बारीकियां से अवगत कराने के साथ-साथ सभी को प्रतिपल अपडेट रहने को कहा । 

कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव के साथ-साथ कूबा के प्राचार्य प्रो. अभिमन्यु, शिबली के वरिष्ठ प्राध्यापक मोहम्मद खालिद, अग्रसेन के प्राध्यापक डॉ. जयप्रकाश, चंदेश्वर से डॉ. सियारामशुक्ला .,विश्वविद्यालय परिसर के प्राध्यापकगण एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ-साथ कई महाविद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य एवं कोऑर्डिनेटर की गरिमामई उपस्थिति रही। संचालन डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने किया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम का पुनर्गठन आकाश आनंद की अगुवाई में तेजी से जारी

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow