उप जिलाधिकारी सैदपुर ने मतदाताओं को किया जागरूक
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 24 अप्रैल, 2024 लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सैदपुर की अध्यक्षता में तहसीलदार सैदपुर खण्ड विकास अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी/बाल विकास परियोजना अधिकारी सैदपुर एवं अधिकारी व कर्मचारी के साथ अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता बाईक रैली निकाली गयी जो ब्लाक से होते हुए सैदपुर चौराहे से हाइवे होते हुए ब्लाक पर जाकर समाप्त किया गया। बाईक रैली के दौरान लोगो ने शत-प्रतिशत मतदान करने का नारा दिया। हम अपना कर्तव्य निभाएँगें सबसे मतदान कराऐंगे, चुनाव आयोग का है आव्हान सबको करना है मतदान, एक दो और तीन चार मतदान का दृढ़ विचार, स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान, भारत भाग्य विधाता हूँ अब तो मैं मतदाता हूँ अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा मै औ मतदान जरूर करूंगा, सच्चा योग्य इंसान चुनो अपने मत से आप चुनो, एक वोट से होय फैसला मतदाता का यही हौंसला, अपनी सबकी जिम्मेदारी है आम चुनाव की तैयारी है, ई.वी.एम.में नहीं है खोट बटन दबाओ लगता वोट, का नारा लगाते हुए 01 जून को शत-प्रतिशत मतदान देने की अपील की। रास्ते में जगह-जगह रुककर मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उपजिलाधिकरी सैदपुर ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने रैली में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, के साथ दिव्यांगजनो को भी घर घर जाकर जागरूक किया जाय। इसी क्रम में विकास खण्ड भॉवरकोल में यूनियन बैंक द्वारा बैंक मित्र, स्टाफ तथा शाखा प्रबंधक के साथ खाता धारको को 01 जून, 2024 को बैक मित्र महिलाओं एवं गॉव-गॉव, गली गली रैली द्वारा लोगो को पूरी निष्ठा से घर से बाहर निकलकर अपना मत का प्रयोग अवश्य करे संगोष्ठी के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसके उपरान्त दिनांक 25.04.2024 को विधान सभा जंगीपुर में युवा मतदाता महोत्सव कार्यक्रम सम्बन्घित अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा तथा 26 अप्रैल, 2024 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महिला मतदाता सम्मेलन का अयोजन एवं डोर-टू-डोर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कराने हेतु बी0एम0एम0 डी0एम0एम0 की उपस्थिति मे किया जायेगा। मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक इण्टर कालेज, समस्त शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, पॉलिटेकनिक प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त इण्टर कालेज, महाविद्यालय में प्राचार्य/प्रधानाचार्य की उपस्थिति एवं जिला विद्यालय निरीक्षण एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा स्वीप को-आर्डिनेटर की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा।