वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज (बुधवार) सुनवाई हुई। कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई फैसला या निर्देश नहीं दिया है। अब इस मामले में 17 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. कोर्ट ने टिप्पणी की है कि वक्फ बोर्ड में एक्स ऑफिशियो मेंबर के अलावा मुस्लिम सदस्य ही हों, जिसका सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट ने आज कोई आदेश जारी नहीं किया है। उनका कहना है कि अभी किसी बोर्ड का कार्यकाल खत्म नहीं हो रहा है। पीआईएल याचिकाओं को सुनकर ऐसा आदेश नहीं देना चाहिए. कोई वक्फ बोर्ड यहां नहीं आया है। गुरुवार (17 अप्रैल 2025) दोपहर 2 बजे इस मामले में फिर सुनवाई होगी।