Breaking News
Home / आजमगढ़ न्यूज़ / Atraulia / आजमगढ़ (अतरौलिया) ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं YLAC दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आजमगढ़ जिले के तीन ब्लॉक अतरौलिया, अहिरौला और कोयलसा के 15 विद्यालयों के 1702 बच्चों के साथ डिजिटल चैंपियन प्रोग्राम चलाया गया। 

आजमगढ़ (अतरौलिया) ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं YLAC दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आजमगढ़ जिले के तीन ब्लॉक अतरौलिया, अहिरौला और कोयलसा के 15 विद्यालयों के 1702 बच्चों के साथ डिजिटल चैंपियन प्रोग्राम चलाया गया। 


 

रिपोर्टर राजू कुमार

बता दें कि  जिसमे प्रत्येक विद्यालय से 100-100 बच्चों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। डिजिटल चैंपियन प्रोग्राम के अंतर्गत डिजिटल क्लास के चार भाग डिजिटल सुरक्षा, डिजिटल देखभाल, आनलाइन मौजूद जानकारी और इंटरनेट का सही इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाय, जिससे साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों से बचा जाय इसके बारे मे बच्चे स्वयं जागरूक तो हुए ही उसके साथ ही साथ अपने परिवार एवं पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य किया । YLAC एवं ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के द्वारा विद्यालय के बच्चों से पोस्टर प्रतियोगिता करवाया गया जिसमे विद्यालय के नामांकित बच्चों द्वारा प्रतियोगिता मे बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया गया और बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को YLAC एवं ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के द्वारा पुरस्कृत किया गया, एवं अन्य बच्चों को भागीदरी सर्टिफिकेट दिया गया, इसी क्रम मे आज ब्लूमिंग चिल्ड्रेन कॉलेज बसहिया की छात्रा दिशा को 15 विद्यालय मे पहला स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष मे संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी जी के द्वारा टैबलेट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया इसके अलावा अंजना, निधी और आस्था मिश्रा को पुरस्कृत करते हुए अन्य बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम मे विद्यालय के समस्त अध्यापक, प्रधानाचार्य विकाश यादव उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक श्री अजीत सिंह के द्वारा किया गया। धन्यवाद विपिन तिवारी जी के द्वारा किया गया। इस अवसार पर जनपद ,मे संस्थान द्वारा संचालित डिजिटल चैंपियन प्रोग्राम के सफल संचालन के लिए जिम्मेदार दिनेश व जान्हवीदत्त भी उपस्थित रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत

🔊 पोस्ट को सुनें जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई राज्यसभा सांसद डा. संगीता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow