Breaking News
Home / BREAKING NEWS / ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय नंदगंज का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ संपन्न 

ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय नंदगंज का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ संपन्न 


ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय नंदगंज का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ संपन्न 

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर । ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय नंदगंज का वार्षिक उत्सव ‘दर्पण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा की माननीय सदस्य डॉक्टर संगीता बलवंत जी ने एवं विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक, अंबेडकर नगर श्याम देव जी ने दीप प्रज्वलन कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर एवं विद्यालय के संस्थापक पूर्व एमएलसी श्रद्धेय बाबूलाल बलवंत जी के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया।

सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरोजनी देवी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवा बिंद ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।मां सरस्वती की वंदना एवं भगवान गणेश की वंदना की प्रस्तुति की साथ कार्यक्रम की शुरूवात की गयी। इसके उपरांत कक्षा – दसवीं की छात्रा शीतल द्वारा मृदा संरक्षण के संदेश वाला एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से खेती में इस्तेमाल हो रहे रासायनिक खादों से लोगों को बचने का आग्रह किया गया। विद्यालय के कक्षा – एलजी और यूकेजी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम लकड़ी की काठी, तेरी उंगली पड़कर चला और तारे जमीन में सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे वृद्ध आश्रम और जल संरक्षण पर प्रस्तुत किए गए नाटक ने लोगों को भावुक एवं प्रकृति के प्रति प्रेम करने के लिए जागरूक किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा दक्षिण भारतीय नृत्य, गुजराती नृत्य, अलग-अलग प्रांतों के नृत्यों का समूह जैसे विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ संगीता बलवंत जी ने कहा कि यह विद्यालय पिछले कई वर्षों से जिस तरीके से इस क्षेत्र को अपनी सेवा देता रहा है मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि जैसे विगत वर्षों में इस विद्यालय ने समाज को इस क्षेत्र को बढ़ाने में जो योगदान किया है वह अनवरत ऐसे ही जारी रहेगा और आने वाले समय में भी यह विद्यालय अपने पूर्व की भांति अपनी ख्याति को प्राप्त करेगा।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर श्यामदेव जी ने कहा कि दिन प्रतिदिन कंपटीशन का दौर बढ़ता जा रहा है ऐसे दौर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बहुत महत्व है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जिस संस्थान में उपलब्ध होगी ,वहां के बच्चे निरंतर आगे बढ़ते जाएंगे और अपने संस्था का नाम पूरे विश्व में रोशन करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव जी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी जी, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर जी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी पारसनाथ यादव जी आदि भी उपस्थित रहे।कार्यक्रमकासंचालविद्यालयअध्यापिका आंचल गुप्ता और दसवीं के छात्र अंकित कन्नौजिया ने किया।सामारोह मे आये हुए अतिथियो का आभार स्कूल के उप – प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने व्यक्त किया।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

कंपोजिट स्कूल डिलिया में वार्षिक उत्सव,नामांकन मेला तथा पुरस्कार वितरण का हुआ भव्य कार्यक्रम

🔊 पोस्ट को सुनें कंपोजिट स्कूल डिलिया में वार्षिक उत्सव,नामांकन मेला तथा पुरस्कार वितरण का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
03:52