मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के समस्त 75 जनपदो मे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाये जाने के निर्देशो के कम में अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 30.12.2024 को जनपद के समस्त प्रार्थना स्थलो (मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा तथा गिरिजाघर) के धर्मगुरूओ की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय टी०बी० क्लीनिक आजमगढ के मीटिंग हाल मे किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी आजमगढ डा० सुरेन्द्र सिंह द्वारा कि गई। कार्यशाला मे मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ डा० अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अशोक कुमार द्वारा समस्त धर्मगुरूओ से यह अपील की गई कि समाज में पैसे समस्त व्यक्ति जिन्हें 2 सप्ताह से अधिक खाँसी बुखार, रात में पसीना आना, मुह से खून आना, सीने में दर्द, साँस लेने में तकलीफ, वजन कम होना, भूख न लगना, थकान, गर्दन में गिल्टी / गांठ, बांझपन इत्यादि जैसे लक्षण हो तो ऐसे व्यक्ति की निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बलगम जॉच अवश्य कराये ताकि व्यक्ति को टी०बी० की बीमारी निकलने पर जल्द से जल्द उसका उपचार प्रारम्भ कराया जा सके। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा० सुरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त धर्मगुरूओ से यह आहवान किया गया कि वह समाज में यह जागरूकता फैलाये कि जो भी 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हो, कुपोसित व्यक्ति पुराने टी०बी० रोगी, टी०बी० रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति . ऐसे व्यक्ति जो कि डायबिटीज अथवा एच०आई०वी से ग्रस्त हो तथा धूम्रपान तथा शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियो मे टी०बी० होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। अतः 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान के दौरान ऐसे सभी व्यक्ति अपने निकतवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र मे बलगम अथवा एक्सरे के माध्यम से टी०बी० की जॉच अवश्य कराये। इस मौके पर श्री नूर अली इमाम मदीना मस्जिद तकिया ओसामा रसादी नदवी मौलाना जमाते रसाद अंगद प्रसाद पाण्डेय पुजारी दुर्गा मंदिर रैदोपुर, संत निरंकारी मिशन गणेश गिरी बाबा भवरनाथ आदि उपस्थिति रहे।
जिला क्षय रोग अधिकारी आजमगढ