मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिला बीट प्रणाली व मिशन शक्ति विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज –1 दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को प्रारंभ किया गया,तथा मिशन शक्ति फेज-2 दिनांक 14 नवम्बर 2020 को व मिशन शक्ति फेज-3 दिनांक- 21 अगस्त 2021 को प्रारंभ किया गया । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज–4 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को शुरू किया गया । इस अभियान के तहत जनपद आजमगढ़ में जन जागरुकता व प्रचार प्रसार *पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ हेमराज मीना* के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यातायात /नोडल अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चलाया जा रहा है । महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण और महिला बीट को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 शारदीय नवरात्रि प्रथम दिवस दिनांक- 03.10.2024 शुरू किया जा रहा है । मिशन शक्ति फेज-5 के दौरान (09 प्रण/अभियान 1. ऑपरेशन गरुड़ 2. ऑपरेशन शील्ड 3. ऑपरेशन डिस्ट्रॉय 4. ऑपरेशन बचपन 5. ऑपरेशन खोज 6 ऑपरेशन मजनू 7. ऑपरेशन नशामुक्ति 8 ऑपरेशन रक्षा 9. ऑपरेशन ईगल के माध्यम से 90 दिवसीय) विशेष अभियान का संचालन किया जाना है । जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर /नोडल अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-01.10.2024 को *जनपद के समस्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी की गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा महिला बीट पुलिस अधिकारियो को मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन व बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में ब्रीफ* किया गया ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि,अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन कॉलेज/स्कूल,शिक्षण संस्थानों तथा ग्राम व बाजारों व शारदीय नवरात्रि में लगने वाले मेलों व पण्डालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर छात्र/छात्राओं , महिला व बच्चों की सुरक्षा सम्बन्धित प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराये तथा हेल्पलाइन नम्बरों- 1090 o 1098] 1076] 181] 112] 102] 108 व POSH ACT-‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न’ (रोकथाम निषेध और निवारण अधिनिय-2013) के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । उ0नि0 श्री गुरू ज्ञान चन्द्र पटेल प्रभारी महिला प्रकोष्ठ
उ0नि0 श्री उदयभान सिंह (महिला प्रकोष्ठ)
म0उ0नि0 पूनम विश्वकर्मा (थाना रौनापार)
म0उ0नि0 रानी साहू थाना (रानी की सराय)
का0 सर्वेश कुमार
म0आ0 ऋतुम्भरा