आजमगढ़ जनपद के बीनापारा में आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मंजीर पट्टी और देहरादून के बीच बुधवार को खेले जा रहे वालीबाल मैच के दौरान मंजीर पट्टी की टीम की ओर से खेल रहे लालगंज तहसील क्षेत्र के छोटा पूरा बैरीडीह गांव निवासी मिस्टर मआज़ पुत्र एहतेशाम अहमद स्मेसिंग करते हुए गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है।
चिकित्सकों के अनुसार अब वह महीनों वालीबाल नहीं खेल पाएंगे।उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि वह उनकी सेहत के लिए दुआ करें।
आपको बता दें मिस्टर मआज़ बैरीडीह गांव की टीम से वॉलीबॉल की शुरुआत करने के बाद अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत साई हॉस्टल राय बरेली, एनईआर गोरखपुर और छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम से खेल चुके हैं। वह हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, नैनीताल, छत्तीसगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, मध्य प्रदेश, मुंब्रा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके आवास बैरीडीह पहुंचने पर वहां उपस्थित मिले उनके भाई वकास ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके भाई को चोट लग गई है तो उन्हें काफी कष्ट हुआ और आंख से आंसू निकल आए। इस मौके पर उनका हालचाल लेने के लिए वहां शमशाद अहमद, तबरेज अहमद आदि मौजूद मिले जिनके अंदर उनके जख्मी होने की काफी तकलीफ देखी गई।
आपको बता दें दूर-दूर तक वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होने पर उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने लोग पहुंचते थे। उनके जख्मी होने के बाद उनके प्रशंसकों में काफी मायूसी छाई हुई है। इस संबंध में 7 नंबर की जर्सी पहनकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले मिस्टर मआज़ ने अपने प्रशंसकों से उनकी सेहत के लिए दुआ की अपील की है।