Breaking News
Home / न्यूज़ / बीटल कांस्ट्रक्शन ग्रुप ऑफिस का लालगंज में धूमधाम से आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह

बीटल कांस्ट्रक्शन ग्रुप ऑफिस का लालगंज में धूमधाम से आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह


बीटल कांस्ट्रक्शन ग्रुप ऑफिस का लालगंज में धूमधाम से आयोजित किया गया उद्घाटन समारोह भवन निर्माण की सभी जरूरतों की पूर्ति के लिए आज शुक्रवार को लालगंज के कस्तूरी कटरा में बीटल कांस्ट्रक्शन ग्रुप आफिस का भव्य रूप से उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसका फीता काटकर प्रसिद्ध समाजसेवी तथा नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल दौना जेहतमंदपुर के मैनेजर हाजी इसरार अहमद, नाजमा गर्ल्स कॉलेज दौना जेहतमंदपुर के मैनेजर हाजी अनीस अहमद व लालगंज के प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी अबुल जैस ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर हाजी इसरार अहमद और हाजी अनीस अहमद ने कहा किसी प्रकार के निर्माण से पहले इंजीनियर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। इससे जहां सामानों का अपव्यय या अनावश्यक नुकसान नहीं होता वहीं कम जगह में अच्छा स्पेस प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा भूकंपरोधी तथा टिकाऊ मकान की बात हो या दुकान बनवाने की बात हो बिना इंजीनियर से संपर्क किए इसे बनाने में नुकसान होता है। विधायक बेचई सरोज ने कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि इस प्रकार की ऑफिस लालगंज जैसी बाजार में खुल रही है इससे अब लालगंज के लोग भी काफी लाभान्वित होंगे और उन्हें उच्च स्तरीय इंजीनियर अपने बाजार में ही मौजूद मिलेंगे जिन से वह परामर्श करके अपनी भवन व दुकान निर्माण आदि जैसी जरूरत को पूरा कर सकेंगे। इस अवसर पर तमाम लोगों के साथ बदरे आलम उर्फ एहरार अहमद, फखरे आलम, फिरदोस आलम, मुफ्ती सुफियान अहमद, प्रधानमं मंसूर अहमद, फैसल, राहत संजरी, अज़ीज अहमद, परवेज़ अहमद, अबू सालेह, हाफिज इरफान, मेराज, डाक्टर गुलजार, डाक्टर अनवर, शाहबाज उर्फ बाबू, मौलाना लईक अहमद, तश्कील अहमद, सैफुल्ला, आकिब जावेद, असदुल्लाह, सिरताज अहमद, रूफी, सामेह आलम, अम्मार अनवार आदि मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड

🔊 पोस्ट को सुनें विद्युत लोको शेड, झांसी को मिला सर्वश्रेष्ठ शेड अवॉर्ड झांसी ! …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow