रविवार को विकासखंड लालगंज के चेवार पश्चिम पूरा में नवनिर्वाचित प्रधान कुमारी पूजा के चुने जाने पर ग्राम वासियों का अभिवादन तथा माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान राम फेर राम जिनकी पुत्री कुमारी पूजा को प्रधान सुशीला की बीमारी के कारण मृत्यु होजाने के उपरांत 6 अगस्त को चुनाव हुआ था जिसमें कुमारी पूजा 241 मत अपने प्रतिद्वंदी से ज्यादा पाकर विजई हुई थी। स्वागत समारोह के दौरान राजनाथ सिंह, विजय शंकर तिवारी, अरविंद सिंह,रामनयम सिंह, विक्रमा सिंह ,मंसाराम, रामप्रसाद वर्मा, बेचू प्रजापति , लालजी कनौजिया गोरख तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान के पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी के कारण ग्रामीणों ने कुमारी पूजा को भारी मतों से विजई बनाया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामीणों को माल्यार्पण करते हुए मिठाई भी वितरित किया गया। प्रधान कुमारी पूजा के पिता पूर्व प्रधान रामफेर ने कहा कि पिछले जितने भी कार्यकाल रहे मेरे हमने जाति धर्म बिरादरी से ऊपर उठकर विकास कार्य किया आगे भी करूंगा। इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह, श्रवण कुमार सिंह, जमादार , जगदीश सिंह जग नारायण सिंह सुरेंद्र सिंह अरुण तिवारी राममिलन तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Public News Center Online News Portal