दो पक्षो में मारपीट में एक घायल, वाराणसी रेफर
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर / ज़मानियाँ मोहल्ला सुभानटोला में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षो में जमकर लाठी चली मारपीट के दौरान दबंगों ने दुकानदार को मार के किया अधमरा
स्थानीय कस्बा का दुकानदार टीपू जिसकी जमीन में रखी गुमटी हटाने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई जिसपर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से मार के लहू लुहान कर कर दिया, जिसमे सर पर गम्भीर चोटें आई है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,बाकी अभियुक्त फरार है।बटवारे को लेकर दोनों भाइयो में काफ़ी दिन से तनाव चल रहा था घर के पास खड़े दोनों भाईओ टीपू और हैदर खान को कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया बाद में मोहल्ले वासियो ने इन्हे प्रlथमिक उपचार केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ टीपू की हालत को देखते हुऐ वाराणसी रेफर करदिया गया l दूसरे भाई की तहरीर पर चार लोगो के नाम से नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया l