विभिन्न ग्राम पंचायत के मध्य मतदाता जागरूकता मैच संपन्न
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर 06 मई, 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर प्रीमियर लीग गाजीपुर में आज समस्त ब्लॉकों के चिन्हित क्रीड़ा स्थलों पर लीग के तीसरे दिन विभिन्न ग्राम पंचायत के मध्य मतदाता जागरूकता मैच कराया गया। जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विकास खंड के सैदपुर के सादी भादी खेल मैदान स्थल पर पहुच फीता काटकार एवं खिलाडियों से सम्पर्क कर खेल को प्रारम्भ किया। मौके पर जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों द्वारा बड़े ही उत्साह से मतदाता जागरूकता मैच का आनंद लिया गया एवं सेल्फी प्वान्ट के माध्यम से लोगो में जागरूक भी किया तथा इसके दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित शपथ उपस्थित ग्रामवासियों एवं खेल मैदान में खिलाडियों को भी दिलाया गया। मैच के आयोजन में समस्त विकास खंड के अधिकारी एवं कर्मचारियों महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। मैदान स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्रिकेट मैच खेलकर लोगो में मतदाता जागरूकता हेतु मिसाल दी और उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि 01 जून को अपने घर से निकलकर अपने अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करेगे। यह क्रिकेट मैच 04 मई, 2024 से शुरू होकर 10 मई, 2024 तक समस्त विकास खण्डो में नॉक आउट राउंड चलेगा, जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार कर सम्मानित भी किया जायेगा।