भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व सांसद का दीबार एसोसिएशन मे हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट अनिल कुमार सिंह
लालगंज (आजमगढ़ ) पूर्व सांसद कांग्रेस डाक्टर सन्तोष सिंह , वर्तमान में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके डॉक्टर संतोष सिंह का दी बार एसोसिएशन लालगंज परिसर में हुआ भव्य स्वागत। कार्यक्रम की अध्यक्षता दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह व संचालन पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया। समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुएपूर्व सांसद डा0 संतोष सिंह ने कहा कि सामाजिक विचार ही राजनीतिक जीवन काएक लक्ष्य व रास्ता हो सकता है । मैं संस्कार व संस्कृति छोड़ नहीं सकता । मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला । मै विदेश भी गया था । स्वास्थ , शिक्षा व आवागमन तीनो चीज विकास के लिए आवश्यक है। वही दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसिद्धि नारायण सिंह ने कहा कि संतोष सिंह कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं ।उन्होंने अपने कार्यकाल में आजमगढ़ में विकास की अनेक योजनाएं लागू कराई। आपके प्रयास से आजमगढ़ में नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई। जिसमें गरीब, मेधावी छात्रों को पढ़ने का अवसर मिल रहा है। वही भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक एवं पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि संतोष सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय मे मेरे सहपाठी रहे है। हम लोग गोरखपुर विश्वविद्यालय में साथ-साथ पढ़े । विद्यार्थी जीवन के बाद आपने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली व मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का। हम लोगों के रास्ते अलग-अलग थे। इसी तरह गैर राजनीतिक मंच पर हम लोग मिलते रहे हैं। संतोष सिंह का कांग्रेस में बड़ा नाम था । उन्होंने राजनीतिक सुचिता बनाए रखी । राजनीति की काली कोठरी में रहते हुए भी आपने काजल की एक लीक भी लगने नहीं दिया । इसके लिए मैं आपका हृदय से स्वागत व वन्दन करता हूं। कार्यक्रम को राजेन्द्र सिंह खन्ना, हरी यादव , कामरेड हामिद अली , कृष्णकुमार मोदनवाल सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर राजनाथ यादव , राजेश सिंह , अरुण सिंह , सन्तोष सिंह , रामस्वारथ राम , सुनीश श्रीवास्तव, इंद्रभान चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।