Breaking News
Home / BREAKING NEWS / कैकेई ने महाराजा दशरथ से मागां वरदान लीला में राम बनवास तक किया गया मंचन मास्टर योगेश मणि त्रिपाठी

कैकेई ने महाराजा दशरथ से मागां वरदान लीला में राम बनवास तक किया गया मंचन मास्टर योगेश मणि त्रिपाठी


कैकेई ने महाराजा दशरथ से मागां वरदान लीला में राम बनवास तक किया गया मंचन मास्टर योगेश मणि त्रिपाठी

संवाददाता अम्बेडकर नगर

 

अम्बेडकर नगर जिले विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान राम के अनेकों लीला ओ का मनमोहक मंचन । श्री सूरज बाबा रामलीला समिति के रामलीला मंच के दौरान योगेश मणि त्रिपाठी मास्टर साहब ने अपने गांव में रामलीला मंच पर पहुंचकर समिति के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया रामलीला समिति के अध्यक्ष पदाधिकारियों ने योगेश मणि त्रिपाठी मास्टर साहब को फूल मालाओं एवं गीता पुस्तक देकर भेट कर स्वागत अभिनंदन किया।योगेश मणि त्रिपाठी मास्टर साहब ने बताया

हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सुरजू बाबा रामलीला समिति गांव के ही कलाकारो के माध्यम से किया जा रहा है। गांव कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार में रामलीला मंच पर दशरथ प्रतिज्ञा से लेकर राम वन वास तक किया गया मंचन कलाकारों के द्वारा। वहीं श्री मणित्रिपाठी मास्टर साहब ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए महाराजा दशरथ का दिया गया वचन आज भी प्रसंगीत है।राम के लीलाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।कैकेयी ने मांगा वरदान लीला में दिखाया गया कि अयोध्या नगरी में खुशी-खुशी दिन बीत रहे थे।अयोध्या में राम के राजतिलक की तैयारियां चल रही थी।इसी बात को रानी कैकेयी से सांझा करने के लिए जब दशरथ उनके महल में जाते हैं तो वहां अंधेरा छाया होता है। इसका कारण वे मंथरा दासी से पूछते हैं तो वे कुछ नहीं बताती।इसके बाद राजा दशरथ खुद उनके महल में जाते हैं तो रानी कैकेयी कोप भवन में लेटी हुई थी। इसका कारण वे बार-बार पूछते हैं, तो रानी उन्हें उनके द्वारा दो वचनों की याद दिलाती है।राजा दशरथ दोनों वचन मांगने को कहते हैं, लेकिन रानी राजा दशरथ को पहले राम की कसम खाने की बात पर कहती हैं।ये चिकनी चुपड़ी बातें करके अबला को न बहलाएं, सच्चे हैं तो रघुवंशी सौगंध राम की खाएं।इस पर राजा दशरथ राम की कसम खाते हैं. फिर कैकेयी बोली-लो सुनो प्राणपति प्राणनाथ ये दासी आज मांगती है। कौशल्या नंदन के बदले निज सुत को राज मांगती है।प्रण जो कि दूसरा है मेरा लो सुन लो-ये राम जो राजा होते हैं तो राजा नहीं उदासी है। इसलिए राम सीता लक्ष्मण को 14 वर्षों के वनवास पर भेज दिया गया।रामलीला के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी सहित गांव कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं भूरि भूरि प्रशंसा किया पंडाल में पुरुष व महिला दर्शकों की उमड़ी भीड़ नजर आई। रामलीला अध्यक्ष बताया ने कि रामलीला की शुरुआत 11 अक्टूबर से है समापन 18 अक्टूबर को है और उसी दिन गांव का मेला भी लगेगा । वहीं रामलीला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि आगामी अक्टूबर 20 को कलशयात्रा 21अक्टूबर को प्रसाद भान्डारे आयोजन किया गया है।गांव कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार दुर्गा मंदिर परिसर से लेकर कलशयात्रा श्री सुरजू बाबा मंदिर इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर लिए कलशयात्रा निकाली जायेगी। श्री सुरजू बाबा मंदिर परिसर में अखण्ड़ रामायण एवं प्रसाद भान्डारे का आयोजन किया गया दुर दराज से आए श्रद्धालुओं ने श्री सुरजू बाबा दर्शन के लिए आते हैं और मंन्ते मानते हैं वह श्री बाबा की कृपा से मन्न्ते मुरादें पूरा होता है।

।इस मौके पर कार्यक्रम में रामलीला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी व्यवस्थापक ताबा बाबा डायरेक्टर फुलेश्वर तिवारी कोषाध्यक्ष नन्दलाल तिवारी संचालक राम कुमार तिवारी संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार लोकपति तिवारी शिवमतिवारी , मेला प्रभारी पत्रकार आशीष तिवारी गोविन्द तिवारी राजमणि तिवारी थाने के चौकीदार विवेका मौर्या ,नग्गे तिवारी घोल्लर, प्रवीन सुरज विकास तिवारी राम का रोल कर रहे शिवम लक्ष्मण का रोल कर रहे निक्की तिवारी निभा रहे है । सहित रामलीला कलाकारों को मेडल दें कर सम्मानित किया गया आदि ग्रामवासी छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं आदि लोग मौजूद रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow