Breaking News
Home / BREAKING NEWS / धावा शरीफ के 45वे उर्स में होगा दो दिन के जलसे महफिले समां में सेमिनार आल इंडिया मुशायरे के बाद लंगरे आम

धावा शरीफ के 45वे उर्स में होगा दो दिन के जलसे महफिले समां में सेमिनार आल इंडिया मुशायरे के बाद लंगरे आम


धावा शरीफ के 45वे उर्स में होगा दो दिन के जलसे महफिले समां में सेमिनार आल इंडिया मुशायरे के बाद लंगरे आम….. 

रिपोर्ट — प्रमोद सिन्हा

गाज़ीपुर /गंगा-जमुनी संस्‍कृति के प्रतीक धावा शरीफ में 17 व 18 अक्‍टूबर को उर्स फखरुल मशायख व आल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोजन फखरे मिल्‍लत सैय्यद जफर इकबाल साहबकी सरपरस्‍ती में किया जा रहा है ।जिसमें मुख्‍य अतिथि के तौर पर मुफ्ती अतिउर्रहमान साहब नूरी, जामिया नूरिया, शामपुर बंगाल होंगे। इसके अंतर्गत 17 अक्‍टूबर को शाम 4 बजे दरगाह शरीफ पर झंडा रोहण और सलामी पेशगी की जायेगी। तत्‍पश्‍चात महान सूफी संतों के दार्शनिक जीवन पर आधारित सेमिनार का अयोजन किया जायेगा।जिसमे सैय्यद असलम मियां वामीकी बरेली, शाह अम्‍मार अहमद, डा. मोहम्‍मद अहमद नईमी, डा. मोहम्‍मद अफजल हुसैन, डा. मोहम्‍मद अब्‍दुल कादिर हबीबी दिल्ली, मुफ्ती शाहनवाज प्रतापगढ़, मुफ्ती मोहम्‍मद जुनैद मुबारकपुर आजमगढ़, मोहम्‍मद शराफत हुसैन रुदौली शरीफ, मोहम्‍मद मन्‍नान रजा रुद्रपुर उत्‍तराखंड के अलावा बहुत से इस्‍लामिक विद्वान अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे। प्रोग्राम में तमाम जयरीन के साथ-साथ पूरे हिंदुस्‍तान व विश्‍व में अमन चैन, भाईचारे और मुल्‍क की तरक्‍की के लिए दुआ की जायेगी ।इसके बाद लंगरे आम होगा और फिर महफिले समां कव्‍वाली का आयोजन होगा। दूसरे दिन 18 अक्‍टूबर को शाम 5:30 बजे चादर पोशी की जायेगी और तमाम जायरीन व अवाम के लिए खूसूसी दुआ की जायेगी।उसके ठीक बाद लगरे आम और रात 9:30 बजे से आल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।

जिसमे देश के मशहूर शायर जनाब शकील आरफी, फर्रुखाबादी, जैनुल आबदीन कानपुरी, अब्‍दुल वाहिद मालेगांव, मोहम्‍मद आजम तहसीनी साहब बरेली शरीफ, शम्‍स व कमर साहिबान कोलकाता इत्‍यादि शिरकत करेंगे ।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

रील बनाने की सनक में हुई पागल, रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की हत्या

🔊 पोस्ट को सुनें रील बनाने से रोकने पर पत्नी ने कर दी पति की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow