आजमगढ़: नवागत जिला पंचायत राज अधिकारी से शिष्टाचार भेंट, पौधारोपण को बढ़ावा देने का आह्वान
आजमगढ़, 7 जुलाई 2025 – नवागत जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात आजमगढ़ जिला संगठन के पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया। भेंट के दौरान अमरेंद्र ने स्वच्छता के प्रति संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “आप सभी का कार्य प्रशंसनीय है। माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का सपना है कि ‘मेरा देश, मेरा जनपद’ स्वच्छ और सुंदर हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सभी सफाई कर्मियों से अपील की कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ पौधारोपण भी करते रहें। यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन को भी सशक्त बनाएगा। इस अवसर पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री सी.पी. यादव, जिला महामंत्री श्री ओंकार नाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब, जिला पर्यवेक्षक जीत राय तथा सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी सहित कई पदाधिकारी विकास भवन स्थित कार्यालय पहुंचे और जिला पंचायत राज अधिकारी से भेंट की।
Public News Center Online News Portal