Breaking News
Home / Azamgarh News / एआईएमसीईए के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डा दिनेश शर्मा और आजमगढ नगर अध्यक्ष आलोक शर्मा किए गए मनोनीत

एआईएमसीईए के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डा दिनेश शर्मा और आजमगढ नगर अध्यक्ष आलोक शर्मा किए गए मनोनीत


सामाजिक संगठन एआईएमसीईए का सर्वसम्मति से आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डा दिनेश शर्मा और आजमगढ नगर अध्यक्ष आलोक शर्मा को मनोनीत को किया गया। आज आल इण्डिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एशोसिएसन उप्र जनपद ईकाई आजमगढ के तत्वावधान में अराजी बाग स्थित बंधन प्वाइंट पर संगठन की बैठक माननीय रामधनी शर्मा जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन व सामाजिक एकीकरण से सशक्तिकरण विषय पर चर्चा कराते हुए जनपद में संगठन को सशक्त बनाने हेतु आजमगढ मण्डल प्रभारी ,मा. एल बी शर्मा जी प्रदेश अपर महासचिव ने अपनी देखरेख में नई कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर सदन का मत लेते हुए गठन की प्रक्रिया को पूर्ण कराये।

संगठन की नीतियां व सिद्धान्तों में अपनी निष्ठा रखने वाले डा दिनेश शर्मा को जिलाध्यक्ष, डा संतोष कुमार शर्मा को जिला सचिव , कानूनगो रामधनी शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा राम आसरे शर्मा को उपाध्यक्ष, शिक्षक तारकेश्वर शर्मा को संगठन सचिव, शिक्षक विनीत शर्मा को मीडिया प्रभारी , विवेक शर्मा उर्फ रानू को प्रचार सचिव, एडवोकेट प्रशान्त शर्मा को विधि परामर्शी, तथा नगर अध्यक्ष के पद पर आलोक शर्मा के नाम पर सदन में सर्व सम्मति से मनोनीत करने का प्रस्ताव पास हुआ। जिस पर सदन में उपस्थित सभी नंदवंशीय समाज के लोगों नें करतल ध्वनि से अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव को परित किया। इस सहमति पर आजमगढ मण्डल प्रभारी जी ने सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन आजमगढ मण्डल प्रभारी एल बी शर्मा ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट अवधेश शर्मा, सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा, संतोष शर्मा, राम आसरे ,जगदीश शर्मा ,करन भारद्वाज सहित बहुत से नंदवंशीय ध्वजवाहक साथी उपस्थित रहे।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

तरवा मंडल भाजपा द्वारा आयोजित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन चौरी बेलहा पीजी कॉलेज तरवा में संपन्न

🔊 पोस्ट को सुनें आजमगढ़ के तरवा मंडल भाजपा द्वारा आयोजित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow