आजमगढ़ स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि संचारी रोग का बढ़ावा न मिल सके तथा उससे निदान पाई जा सके। सरकार के आदेश अनुसार अपने-अपने ग्राम पंचायत में हाट बाजार टोला मोहल्ला संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत साफ सफाई करते हुए आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत कोडर अजमतपुर में झाड़ू लगाते हुए कचरा हटाया गया। नाली की सफाई करते हुए पालथीन एकत्रित करके बोरी में भर के उचित स्थान पर रखी गई ताकि इसका निस्तारण हो सके। सरकार के आदेश अनुसार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन जगह-जगह करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी के देखरेख में साफ सफाई की गई। आज के सफाई अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, रवि प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी रहा
🔊 पोस्ट को सुनें अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . …