आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव की मतगणना आज समाप्त हो गई और भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने आजमगढ़ में कमल खिलाने में सफलता प्राप्त कर ली। इस क्रम में लालगंज तथा क्षेत्र के देवगांव, बसही, सलहरा, बनारपुर, परसौरा बैरीडीह, निहोरगंज, गोसाईगंज आदि बाजार और गांव के लोग रिजल्ट जानने के लिए दिनभर उत्सुक रहे और टीवी सेट पर चिपके हुए देखे गए। अंतिम परिणाम जब आया तो जहां सपा बसपा के समर्थकों के चेहरे पर उदासी देखी गई। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। आपको बता दें आजमगढ़ लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में आज भारतीय जनता पार्टी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ 8679 वोटों से विजई घोषित किए गए हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में थे बहुजन समाज पार्टी ने स्थानीय नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा था।
