शोक सभा का आयोजन किया गया
प्रमोद सिन्हा
साहित्य चेतना समाज की शोक सभा नगर के वंशीबाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी में संस्था के कैम्प कार्यालय पर हुई।सभा में संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र के उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित सरदार दर्शन सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
7 जून 1942 को जन्में सरदार दर्शन सिंह विगत लगभग पाँच दशकों से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक जीवन में अति सक्रिय रहे।इन संस्थाओं में अति प्राचीन रामलीला समिति,रेडक्राॅस सोसायटी,उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल,वृद्धाश्रम,परिवार परामर्श समिति,जनपद स्वास्थ्य समिति आदि प्रमुख हैं।इनकी इतनी लंबी सामाजिक सेवा को दृष्टिगत कर विगत 17 मार्च को साहित्य चेतना समाज ने इन्हें वर्ष 2024 के ‘गाजीपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया था।
शोक सभा में डाॅ.रविनन्दन वर्मा,राजीव मिश्र,हीरा राम गुप्ता,प्रभाकर त्रिपाठी,संजीव गुप्त,अमरनाथ तिवारी अमर,शशिकांत राय,आनन्द प्रकाश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Public News Center Online News Portal