Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / अलीगढ / मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू तथा उनकी टीम ने खाने की पैकेट व राशन वितरित किए

मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू तथा उनकी टीम ने खाने की पैकेट व राशन वितरित किए


रिपोर्ट, अब्दुल हादी 

अलीगढ़ समाचार: आज शुक्रवार को मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू तथा उनकी टीम ने खाने की पैकेट और राशन वितरित किए। इस अवसर पर मोहम्मद यूसुफ खान ने कहा कि जरूरतमंद को खाना परोसना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। कोई पड़ोस में भूखा न रहे यह इस्लाम धर्म ने स्पष्ट शब्दों में बयान किया है। आपको बता दें Mohammed Yusuf Khan Mintu पूरे साल कहीं न कहीं यूनिवर्सिटी परिसर में भूके , गरीबों के लिए और बेसहारा तथा लाचार लोगों के लिए मेहनत करते रहते हैं और उनको वस्तु तथा खाने की वस्तुएं प्रदान करते रहते हैं। हालांकि मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से m.tech कर चुके हैं और लोगों की भलाई के लिए सोचते हैं। मोहम्मद यूसुफ खान के टीम मेंबर अब्दुल हादी ने कहा कि मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो 2012 से उनसे जुड़े हुए हैं और वह मेहनत और मशक्कत के साथ आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि लोग उन्हें काम के रहनुमा से भी पहचानते हैं। अब्दुल हादी ने कहा की मोहम्मद यूसुफ खान एक बहुत जुझारू, मेहनती, कर्मनिष्ठ व्यक्ति हैं वह गरीबों को हर मौसम बारिश हो या गर्मी या फिर सर्दी सभी मौसमों में गरीबों की मदद करते रहते हैं।

About Public News Center

सच्ची खबरें

Check Also

कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव को जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर बनाया गया

🔊 पोस्ट को सुनें कमलाकांत शुक्ला आइडियल पत्रकार संगठन के केंद्रीय संयुक्त प्रभारी बने,अनमोल यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow