रिपोर्ट, अब्दुल हादी
अलीगढ़ समाचार: आज शुक्रवार को मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू तथा उनकी टीम ने खाने की पैकेट और राशन वितरित किए। इस अवसर पर मोहम्मद यूसुफ खान ने कहा कि जरूरतमंद को खाना परोसना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। कोई पड़ोस में भूखा न रहे यह इस्लाम धर्म ने स्पष्ट शब्दों में बयान किया है। आपको बता दें Mohammed Yusuf Khan Mintu पूरे साल कहीं न कहीं यूनिवर्सिटी परिसर में भूके , गरीबों के लिए और बेसहारा तथा लाचार लोगों के लिए मेहनत करते रहते हैं और उनको वस्तु तथा खाने की वस्तुएं प्रदान करते रहते हैं। हालांकि मोहम्मद यूसुफ खान मिंटू अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से m.tech कर चुके हैं और लोगों की भलाई के लिए सोचते हैं। मोहम्मद यूसुफ खान के टीम मेंबर अब्दुल हादी ने कहा कि मोहम्मद यूसुफ खान मिंटो 2012 से उनसे जुड़े हुए हैं और वह मेहनत और मशक्कत के साथ आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि लोग उन्हें काम के रहनुमा से भी पहचानते हैं। अब्दुल हादी ने कहा की मोहम्मद यूसुफ खान एक बहुत जुझारू, मेहनती, कर्मनिष्ठ व्यक्ति हैं वह गरीबों को हर मौसम बारिश हो या गर्मी या फिर सर्दी सभी मौसमों में गरीबों की मदद करते रहते हैं।