लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान कल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से अवगत कराया गया है कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल की जाएगी। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका एलान करेगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख का भी एलान हो सकता है। जम्मू-कश्मीर में अभी चुनाव होंगे या नहीं? यह भी कल साफ हो सकता है। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीख के एलान को ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
संकलन:- प्रमोद कुमार सिन्हा