राजू कुमार
अतरौलिया ।अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग, लगभग दो बीघा गेहूं जलकर हुआ राख। बता दे की स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौनी खास स्थित मोहम्मदपुर गांव के सिवान में किसान श्रीराम मौर्य पुत्र राजबली मौर्य की पक कर तैयार गेहूं की लगभग दो बीघा फसल आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई । तेज पछुआ हवा की वजह से आग की लपटे तेजी से बढ़ने लगी कि इसी दौरान स्थानीय लोग वहाँ पहुंच गए और किसी तरह गेहूं के खेत में लगी भयंकर आग की लपटों पर काबू पाया। नुकसान देख राहगीर भी पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए, जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक लगभग दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह, उमाशंकर व पीड़ित श्री राम ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है। दोपहर में अचानक गेहूं की खेत में आग लगी इस दौरान स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए, रास्ते पर चल रहे राहगीर भी आग बुझने में जुट गए, किसी तरह आज पर नियंत्रण पाया गया तब तक पूरी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई इस दुर्घटना में लगभग ₹30हज़ार का भारी नुकसान हुआ है।