मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने आज़मगढ़ में शुरू की ओपीडी सेवाएँ – हृदय रोग एवं किडनी रोगों के विश्वस्तरीय चिकित्सकों से ओपीडी में मिलेगा परामर्श
आज़मगढ़ और आसपास के जिलों के लोगों को हृदय रोग और किडनी सम्बंधी बीमारियों में नहीं जाना होगा शहर से दूर आज़मगढ़, 26 मार्च, 2025: मैक्स सुपर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने ग्लोबल हॉस्पिटल के सहयोग से आजमगढ़ में अपनी विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य आज़मगढ़ और आसपास के जिलों के लोगों को हृदय रोग और किडनी सम्बंधी बीमारियों में विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना है। ओपीडी सर्विसेज मैक्स हॉस्पिटल, श्रीवास्तव और सीनियर कंसल्टेंट की उपस्थित में लॉन्च की गई। लखनऊ के एसोसिएट डायरेक्टर सीटीवीएस डॉ. विशाल नेफ्रोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. संतोष कुमार यह ओपीडी सेवा हर महीने के चौथे बुधवार को ग्लोबल हॉस्पिटल, आज़मगढ़ में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उपलब्ध होगी। डॉ. विशाल श्रीवास्तव, कार्डियोथोरेसिक वास्कुलर सर्जरी एसोसिएट डायरेक्टर, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ हृदय रोगों से जुड़ी जटिल सर्जरी के साथ ही कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग, ऑफ- पंप बीटिंग हार्ट सर्जरी, मिनिमल एक्सेस हार्ट सर्जरी, वाल्व रिपेयर और रिप्लेसमेंट सर्जरी, जन्मजात हृदय रोगों की सर्जरी, महाधमनी की सर्जरी (एन्यूरिज्म, डिसेक्शन), पोस्ट एमआई वीएसआर रिपेयर, वास्कुलर सर्जरी और चेस्ट ट्रॉमा में विशेषज्ञता रखते हैं। डॉ. संतोष कुमार, सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ किडनी ट्रांसप्लांट (एबीओ कम्पैटिबल और इनकम्पैटिबल), क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़, डायबिटिक किडनी डिज़ीज़, नेफ्रोटिक / नेफ्रिटिक सिंड्रोम, क्रिटिकल केयर नेफ्रोलॉजी, हेमोडायलिसिस, परिटोनियल डायलिसिस, सीआरआरटी, एसएलईडी, पर्मकैथ इंसर्शन, किडनी से संबंधित संक्रमण और किडनी बायोप्सी में विशेषज्ञता प्राप्त की है। डॉ. विशाल श्रीवास्तव, कार्डियोथोरेसिक वास्कुलर सर्जरी एसोसिएट डायरेक्टर, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ ने कहा, “खराब खानपान की आदतों से लेकर शराब और डेली एक्टिविटी में कमी की वजह से हृदय संबंधी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आज़मगढ़ में हृदय और वास्कुलर रोगों की समय पर पहचान और इलाज की अत्यंत आवश्यकता है। इस ओपीडी से मरीजों को दूर के शहरों तकसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे अपने ही शहर में बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।” डॉ. संतोष कुमार, सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी एवं रीनल ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लखनऊ ने कहा, “किडनी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, विशेष रूप से डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों में ये समस्या बहुत है। इस ओपीडी सेवा के माध्यम से आज़मगढ़ के मरीज भी अब विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट की देखरेख में सही समय पर इलाज और परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।” यह ओपीडी सुविधा मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराएगी और उन्हें समय व धन दोनों की बचत में मदद करेगी।